
रूस-यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है। अभी-अभी खबर आ रही है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यूक्रेन में घुसे रूसी टैंक
बता दें कि यूक्रेन पर मिसाइल से हमले का बाद रूस ने अब टैंग से हमला करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट की माने तो यूक्रेन के मारियुपोल शहर में कई टैंक घुसे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यहां की एयरपोर्ट के पास धुआं निकलने की भी खबर आ रही है। इसी के साथ यूक्रेन के दूसरे शहरों में भी एयरपोर्ट पर हमले की खबर आ रही हैय़
ऑस्ट्रेलिया ने और बढ़ाए प्रतिबंध
रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद आज ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर प्रतिबंधों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरे चरण में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।
रूस की थल सेना यूक्रेन में घुसी
रूस की थल सेना इस समय यूक्रेन में घुस गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब रूस और आक्रमक तरीके से यूक्रेन पर हमला कर सकता है।