IndiaIndia - Worldworld

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर किया मिसाइल से हमला, सैकड़ों लोगों की हुई मौत, कई घायल

इंटरनेशनल डेस्क :  यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में मिसाइल की आवाज के साथ जोरदार धमाके सुने गए हैं। इस धमाके में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं।

हालांकि, मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इस घटना की पुष्टि की है। एक वरिष्ठ समाचार एजेंसी के मुताबिक, कई शहरों की इमारतों से काला धुएं के गुबार निकलते देखे गए। यूक्रेन में तबाही मचाने के लिए रूस ने 12 आत्मघाती ईरानी ड्रोन भेजे हैं।

ये भी पढ़े :- Women’s T20 Asia Cup : भारत ने थाईलैंड को 37 रनों से दी मात ….

इधर, राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ 75 मिसाइल से हमले किए गए हैं। हालांकि उनमें से 41 को यूक्रेनी एयर फोर्स ने मार गिराया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर पर भी मिसाइल दागे गए हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस हमले में कई लोगों की मौत की खबर है।

इस हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि, विस्फोटों में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी के चेहरे से मिटा देने की कोशिश कर रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: