
Entertainment
तीसरे बच्चे को लेकर सुष्मिता उड़ रही अफवाहों पर लगाया अंकुश, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया ये खुलासा
12 जनवरी को सुष्मिता सेन को अपनी दो बेटियों और एक बच्चे के साथ पपराज़ी के लिए पोज़ देते हुए देखा गया। जिसके बाद से अफवाहें उड़ने लगीं कि उन्होंने एक तीसरे बच्चे को गोद लिया है। वहीं अब सुष्मिता ने इन अफवाहों को शांत करते हुए अपने तरीके से सोशल मीडिया पर बच्चे के बारे में खुलासा किया है।
सुष्मिता ने बेहद खूबसूरत अंदाज में अफवाहों पर विराम लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे उसी बच्चे के साथ हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह उनका गॉडसन एमॅड्यूस है। उन्होंने इस तस्वीरे के लिए बच्चे की मां श्रीजय को कर्टसी भी दी है।