
गया में रेलवे अभ्यर्थियों का बवाल जारी, ट्रेन की तीन बोगियों में लगाई आग
गया। पटना में जारी रेलवे अभ्यर्थियों का बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को रेलवे अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान ट्रैन की तीन डिब्बो में आग लगा दी। यह घटना जंक्शन से पास के करीमगंज रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रैन में हुई ।
घटना के बाद घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक , जंक्शन पर रेलवे एनटीपीसी के करीब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र इकट्ठा हो गए। जिसके बाद वे आगे बढ़े और ट्रेन को अपने निशाने पर लेते गए। प्रदर्शकारियों ने सबसे पहले छात्रों ने ट्रैक को नुकसान पहुंचाए। उसके बाद वे लोग यार्ड से आ रही ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी। पुलिस इस आग लगी बोगी तक पहुंच पाती उससे पहले प्रदर्शनकारियों ने एक-एक कर कुल तीन बोगियों को आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने छात्रों को वारदात की जगह खदेड़ने का काम किया है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन को हल्के बल का भी इस्तेमाल करना पड़ा है। इसके लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े । डीडीयू रेलखंड पिछले 6 घंटे से बाधित है। पुलिस की सख्ती के बाद प्रदर्शनकारी वहां से भाग निकले, जिसके बाद ट्रैक को क्लीयर करने का काम किया जा रहा है।