
RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने आजम खां पर लगे मामलों को बताया फर्जी
समाजवादी पार्टी के करीबी रहे चुके आजम खां इस समय जेल की रोटिया तोड़ रहे है। जिनमें की एक आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा इस पूरे मुकदमे को फ़र्जी बताते हुए इसे खारिज करने की मांग कर रहा है। और इसे संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाने की भी बात कह रहा है।
ये आरटीआई एक्टिविस्ट नैनीताल जिले का निवासी है जिसका नाम दानिश खान है । जिसने 7 जुलाई को मानवाधिकार आयोग में एक याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने आज़म खां के खिलाफ दर्ज मुकदमे को फर्जी बताया और इसे मानवाधिकार उल्लंघन का मामला बताया।
अब इस मानवाधिकार आयोग ने इस याचिका को जिसे 10 अगस्त को पंजीकृत किया गया था । 16 अगस्त को खारिज कर दिया गया।
ये भी पढ़े: योगी सरकार का प्रदेश की बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन में फ्री होगा बसों का सफर
साथ ही दानिश ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ ज्यादातर मामलों में उसको जमानत मिल चुकी है। जिसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। और मानवीय संवेदनाओं के चलते मानवाधिकार आयोग से इस पर कड़ा एक्शन जल्द से जल्द लेने की बात कही है।
दानिश ने अपनी याचिका में आजम खां के साथ देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की भी बात कही है। जिसके खारिज होने पर वे इसे संयुक्त राष्ट्र संघ यानी कि यूएनओ में ले जाएं।