दशहरे पर आरएसएस ने नागपुर में किया शस्त्र पूजा का आयोजन, कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कही ये बात
नागपुर। दशहरे के पावन मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नागपुर में अपने मुख्यालय पर परेड का आयोजित की है। इसके साथ ही शस्त्र पूजन किया जाना है। इस मौके पर मंच पर मौजूद संघ प्रमुख मोहनभागवत देश के तमाम मुद्दों पर बोलते हुए ड्रग्स से लेकर ओटीटी तक हमला बोलते नजर आए।
अपने देश का विभाजन अत्यंत दुःखद – भागवत
“शस्त्र पूजन” के पश्चात समारोह में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि, ” जिस दिन हम स्वतंत्र हुए उस दिन स्वतंत्रता के आनंद के साथ हमने एक अत्यंत दुर्धर वेदना भी अपने मन में अनुभव की वो दर्द अभी तक गया नहीं है। अपने देश का विभाजन हुआ, अत्यंत दुखद इतिहास रहा है ये…लेकिन उस इतिहास के सत्य का सामना करना चाहिए, उसे जानना चाहिए।
एकात्मकता को वापस लाने के लिए इतिहास को जाने – भागवत
इसके आगे बढ़ते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि , “जिस शत्रुता और अलगाव के कारण विभाजन हुआ उसकी पुनरावृत्ति नहीं करनी है. पुनरावृत्ति टालने के लिए, खोई हुई हमारे अखंडता और एकात्मता को वापस लाने के लिए उस इतिहास को सबको जानना बहुत ही जरूरी है. खासकर नई पीढ़ी को जानना चाहिए. खोया हुआ वापस आ सके खोए हुए बिछड़े हुए वापस गले लगा सकें।
भागवत ने ओटीटी प्लेटफार्म पर बोला हमला
वही आगे बोलते हुए भागवत ने ओटीटी प्लेटफार्म पर हमला बोलते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो दिखाया जाता है, उस पर कोई नियंत्रण नहीं है, कोरोना के बाद बच्चों के पास भी फोन हैं. नशीले पदार्थों का प्रयोग बढ़ रहा है…इसे कैसे रोकें? ऐसे व्यवसायों के पैसे का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए किया जाता है… इन सब पर नियंत्रण होना चाहिए।