RSS ने भाजपा को दिया सामंजस्य व संवाद का मंत्र, पूछा- संकल्प पत्र के कितने वादे पूरे किए
RSS ने भाजपा संगठन व सरकार को तालमेल के साथ आगे बढ़ने तथा जमीन पर कार्यकर्ताओं और जनता से बातचीत बनाते हुए 2022 की चुनावी बिसात बिछाने का मंत्र दिया है।
RSS ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद शहरों से लेकर गांवों तक बदली स्थितियों को सही करने के लिए सेवा कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू कर हर जरूरतमंद लोगों तक उनका लाभ पहुंचाने की सलाह दी है।
निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष समेत अन्य नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव के एजेंडे पर चर्चा के दौरान ये नसीहतें दी गईं। इस बैठक के लिए बीएल संतोष के साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सोमवार सुबह राजधानी पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक संघ से फीडबैक लेने के बाद उसके आधार पर सरकार से बातचीत का निर्णय किया। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कुछ देर रुकने के बाद दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ निराला नगर पहुंचे। वहां पर संघ के पूर्वांचल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार और पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र से बात की।
संघ ने भाजपा नेताओं को पश्चिम से पूर्वांचल तक से मिल रहे फीडबैक से अवगत कराया व सरकार व संगठन की स्थितियां दुरुस्त करने की नसीहत दी। संघ ने कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं पूरी करने, कार्यकर्ताओं व समाज से रिश्ते बनाते हुए एजेंडे के बचे हुए कार्यों को पूरा करने को कहा।