![](/wp-content/uploads/2021/12/rrr_heres_when_you_will_be_able_to_watch_ram_charan_and_jr_ntr_starrer_on_ott_platforms_main_1-720x470.webp)
ओमिक्रोन की वजह से 7 जनवरी बॉक्सऑफिस पर नहीं उतरेगीं RRR, जानिए क्या कब होगी रिलीज?
जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म RRR 7 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होने वाली है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि फिल्म की रिलीज डेट टल सकती है। खबरें हैं कि ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों के चलते आरआरआर के हिंदी वरज़न के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कथित तौर पर निर्माताओं से रिलीज को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। मालूम हो कि महाराष्ट्र में थिएटर अभी भी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे हैं।
वहीं एक मीडिया संस्थान की ओर से आरआरआर के निर्माता डीवीवी दानय्या से फिल्म की रिलीज टलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “नहीं, कोई पोस्टपोन नहीं होने वाला है, फिल्म 7 जनवरी को ही रिलीज़ होगी। वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच सिनेमाघरों में आरआरआर की रिलीज़ पर कमेंट करने के लिए ट्वीट किया।