
Career
RRB Result: NTPC लेवल 3 परीक्षा का परिणाम घोषित, 90 फ़ीसदी रहा कट- ऑफ
कम मेडिकल फिटनेस आदि जैसे कारणों से उन्हें सूचीबद्ध नहीं किया जा सका, उन्हें भी लेवल-3 के पदों के लिए विचार किया जाएगा।
आरआरबी एनटीपीसी एक्जाम लेवल 3 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। वे उम्मीदवार जिन्होंने आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा दी है, वे आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किये गए हैं। ये नतीजे सीईएन – 01/2019 नॉन ग्रेजुएट एंड अंडर ग्रेजुएट, पे लेवल थ्री के हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर एनआर रिजल्ट्स और कट-ऑफ स्कोर्स चेक कर सकते हैं।
अब होगा डीवी राउंड
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार चयनित उम्मीदवार को अब डीवी राउंड यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा। इस बाबत जारी नोटिस में भी जानकारी दी गई है। उसमें लिखा है- ‘यहां सूचीबद्ध रोल नंबर रखने वाले कैंडिडेट्स को द्वितीय चरण सीबीटी में उनके स्कोर के आधार पर वेतन स्तर -3 में अधिसूचित पदों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) के लिए अनंतिम रूप से सूचीबद्ध किया गया है और वेतन स्तर – 3 में विभिन्न पदों के लिए प्राथमिकता दी गई है। जिन अभ्यर्थियों को पे लेवल-6 और लेवल-5 के डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था, लेकिन अनुपस्थित होने, कम मेडिकल फिटनेस आदि जैसे कारणों से उन्हें सूचीबद्ध नहीं किया जा सका, उन्हें भी लेवल-3 के पदों के लिए विचार किया जाएगा।
कट-ऑफ की स्थिति
आरआरबी चंडीगढ़ में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 90.66667 रहा। एससी श्रेणी के लिए 79.33333, एसटी कैटेगरी के लिए 78, ओबीसी के लिए 86.66667 और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 85.66667 गया।
डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन को लेकर अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों में डेट बता दी जाएगी। अभ्यर्थी ताजा जानकारी के लिए समय-समय पर आरआरबी की वेबसाइट चेक करते रहें।