रुड़की कोर ने जीती बॉलीवाल प्रतियोगिता, 2-1 से हासिल की जीत
ऋषिकेश। उत्तराखंड के जिले ऋषिकेश के ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एक दिवसीय बॉलीवाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं। इस मुकाबले में टिहरी , देहरादून,रुड़की, विकासनगर और कमाऊं की टीमों ने भाग लिया था। लेकिन इस प्रतियोगिता को रुड़की कोर की टीम ने जीता है।
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला देहरादून तुला और टीएचडीसी टीमें आमने – सामने थी। इस गेम में तुला 2-1 जीता हासिल कर फाइनल में स्थान बना लिया। वही दूसरा क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल रुड़की कोर और शिवालिक के बीच मे हुआ। जिसमें रुड़की कोर ने 2-1 से जीता हासिल कर फाइनल की ओर रुख क़िया।
जिसके बाद प्रतियोगिता का अंतिम मैच रुड़की कोर और देहरादून तुला के बीच मे खेला गया। जिसमें कोर की टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर के इस प्रतियोगिता को जीत लिया है। वही संस्था ने विजेता टीम को सम्मान दिया है। इस अवसर पर सुनील रावत, डीबीपीएस रावत, सुखदेव बडोनी, प्रेममोहन कंडारी, ध्रुव भट्ट, अमन सजवाण, तुषार तिवारी, मोनिका राणा, पल्लवी जोशी, शिवानी राणा, सारथी चमोली, शिवांगी भाटिया आदि थे।