रोहतक के पुलिस ने बरामद किया 32 किलोग्राम गांजा, एक महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार
रोहतक । इन दिनों हरियाणा पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी दौरान पुलिस ने 32 किलोग्राम गांजा, हेरोइन और प्रतिबंधित नशीली दवाएं मंगाई। इसके साथ ही पुलिस ने एक महिला समेत चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, हरियाणा स्टेट नारकोटेक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि हिसार बाईपास पुल के पास शिव कालोनी में एक युवक बाइक पर नशीला पदार्थ लेकर पहुँचा है। इस खबर की पड़ताल करते हुए एएसआइ हेमराज की टीम ने उस इलाके के नाकाबंदी शुरू कर दी। शक के आधार पर बाइक सवार युवक को रोका गया। जिसकी पहचान कृष्णा कालोनी निवासी संजय के रूप में हुई। आरोपित ने बाइक पर दो कट्टे रखे हुए थे, जिसमें 32 किलो गांजा बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि आरोपित वहां पर किसी को गांजा सप्लाई करने के लिए आया था। आरोपित के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।
वही दूसरी तरफ सिटी थाना पुलिस ने कृष्णा कालोनी से तस्कर सुनीता पुत्री सिलावर को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि वह नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है। उधर, सिटी थाना पुलिस ने कच्ची गढ़ी मुहल्ला निवासी नरेश को भी नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया है। आरोपित के पास से चार ग्राम हेराेइन बरामद की गई।