‘KGF 3’ से रॉकस्टार यश की हुई छुट्टी, जानिए क्या है वजह ?
एंटरटेनमेंट डेस्क : विश्व भर में केजीएफ पिछले 2 सालों में अपनी अलग पहचान बना चुकी है, उसके साथ ही रॉकी भाई यानी रॉकस्टार यश लोगों के दिलों में अलग ही जगह बना चुके हैं। लेकिन अब 2025 ने आने वाली केजीएफ 3 से रॉकी भाई की छुट्टी होने की बात सामने आई है, इस बात का खुलासा खुद प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने किया हैं। दरअसल, वे एक बातचीत के दौरान अपनी इस फ्रेंचाइजी की भविष्य की उम्मीदों पर बात कर रहे थे। उन्होंने यह इशारा भी किया कि वे इसे हॉलीवुड की जेम्स बॉन्ड सीरीज की तर्ज पर आगे बढ़ाना चाहते हैं।
इस साल ‘KGF Chapter 3’ होगी शुरुआत
विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “यह संभव है कि ‘KGF’ फ्रेंचाइजी के पांचवें पार्ट के बाद कोई और हीरो रॉकी भाई का रोल निभाए। बिल्कुल जेम्स बॉन्ड सीरीज की तरह हीरो बदलते रहते हैं।” विजय ने इस दौरान यह भी कहा कि ‘KGF’ फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ की शूटिंग में व्यस्त है। वे 2025 में ‘KGF Chapter 3’ पर काम शुरू करेंगे।”
ये भी पढ़े :- पैपराजी के साथ दिखीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- ये शरमाती भी है…
2018 में रिलीज हुई थी ‘KGF’
गौरतलब है की साल 2018 ‘KGF’ रिलीज हुई थी, जिसने वर्ल्डवाइड लगभग 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके 4 साल बाद 2022 में फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘KGF Chapter 2’ पर्दे पर आई, जो साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बनी। इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया।