
रोहतक में बस का इंतजार कर रहे दो युवकों से लुटपाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रोहतक। रोहतक बस अड्डे पर बिहार के दो युवकों के साथ लुटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। युवको को कार सवार युवक ने लिफ्ट के बहाने कार में बिठाकर नगदी और सामान लूट लिया। शिवाजी कालोनी थाना में पीड़ित युवकों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके साथ पुलिस सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के पास दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़ित युवकों ने बताया कि, “बिहार के मधुबनी जिले के मुनारिका गांव के रहने वाले काली मुखिया ने बताया कि वह खिड़वाली गांव के एक स्कूल में कुक की नौकरी करता है। वह अपने साथी विशेसर मुखिया के साथ अपने गांव जाने के लिए रोहतक नया बस स्टैंड पर खड़ा था। काफी देर से बस का इंतजार कर रहे थे। तभी वहां पर एक कार चालक खड़ा दिखाई दिया। जिसने कहा कि वह दिल्ली तक जा रहा है। उन्हें भी लिफ्ट दे देगा। जो बस का किराया रहता है उतना ही दे देना। इसके बाद दोनों युवक कार सवार हो गए। थोड़ी दूर जाने के बाद कार चालक एक सुनसान जगह पर ले गया और दोनों पर पिस्तौल तान दी और आरोपित ने दोनों से 1900 रुपये और अन्य सामान लूट लिया। लूटपाट के बाद आरोपित ने उन्हें कार से नीचे उतार दिया और वहां से कार को लेकर फरार हो गया।”
लुटपाट के बाद पीड़ित युवकों ने वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।