लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, बस और DCM की टक्कर में 8 की मौत
मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कई घायलों को हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक…
हादसे में 8 लोंगों की मौत, दर्जनों लोग घायल
यूपी: लखीमपुर खीरी(lahinmpur khiri) जिले में बड़ा सड़क हादसे (incident)में कई महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गई। पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास बस और डीसीएम(dcm)की आमने सामने की भीषण टक्कर हुई है। हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गयी| जबकि हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कई घायलों को हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस(polce) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया| इनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है| मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने इन दोनों गाड़ियों में फंसे लोगों को अस्पताल भेजने के बाद इन्हें सड़क से हटाने का काम शुरू कर दिया है |
अयोध्या: सीएम योगी आज करेंगे लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण
कई घायल लखनऊ रेफर…
एडीएम लखीमपुर संजय कुमार ने बताया कि इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं | उन्हें स्थानीय डॉक्टरों ने तत्काल किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराने को कहा है | इन सभी घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया है |
मुख्यमंत्री ने जताया शोक…
हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों का हौंसला बढ़ाया है | उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं |उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं |