सड़क हादसा, लखीमपुर में कार पलटने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ( police) ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी( lakhimpur khiri) में मंगलवार सुबह आज बड़ा हादसा( incident) हो गया इस हादसे में 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ( police) ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि जाइलो सहारनपुर से सवारियों को लेकर सुबह 3:00 बजे पलिया के लिए चली थी गाड़ी में 11 लोग सवार थे जिसमें अधिकांश शिक्षक तेजो प्रयागराज से विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस अपने तैनाती स्थल पर आ रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गए उसके कुछ देर बाद एसडीएम काट के सिंगर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पानी में डूबी हुई गाड़ी को अधिकारियों ने क्रीम बुलाकर बाहर निकलवाया दुर्घटना में मरने वाले शिक्षक उमेश कुमार फसाया टांडा स्कूल में तथा हरनाम सोडा के प्राथमिक स्कूल में तैनात थे।