
लखनऊ: आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद डॉ. मसूद अहमद ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, हमने पूरी ज़िंदगी गरीबों पिछड़ों और किसानों की लड़ाई लड़ी है, आगे भी लड़ता रहूंगा। जयंत चौधरी के साथ किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया। विधानसभा चुनाव में सबको यही लग रहा था कि, महागठबंधन की लहर चल रही है। लेकिन जब परिणाम आए तो सारा मामला उलट गया।
मसूद अहमद ने आगे कहा कि, बीजेपी ने तय कर लिया था कि, सरकार बनानी है। हमने हार को लेकर मंथन किया है। जिसके बाद ये सामने आया कि, जनता के बीच गठबंधन की जीत पर कोई चर्चा ही नहीं थी। अब आगे की लड़ाई के लिए प्रयास करेंगे। अब पार्टी से अलग रहकर एक नई लड़ाई की शुरूआत करने जा रहा हूं।
दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को जागरूक करुंगा। उनकी आवाज और बुलंद करूंगा। जिसकी शुरूआत मुरादाबाद से होगी। डॉ. मसूद ने एक नए मोर्चे का ऐलान करते हुए कहा कि, अब वो भारतीय क्रांति मोर्चा के जरिए लोगों की आवाज को उठाएंगे। उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे। इस मोर्चे में जो भी सहयोग देंगे उन्हें साथ लेकर चलेंगे।
मुस्लिम समुदाय खुलकर एक पार्टी को वोट करता है। लेकिन उसकी लड़ाई लड़ने के कोई आगे नहीं आता है। अभी तक एनआरसी और सीएए के मामले को लेकर कोई बोलने को तैयार नहीं है। अल्पसंख्यकों के जख्मों पर किसी न मरहम लगाने आगे नहीं आया।