
TrendingUttar Pradesh
अग्निपथ योजना के खिलाफ किसान घाट पर बैठे RLD प्रमुख जयंत चौधरी
सरकार और जनता की भावनाओं का सम्मान करें देश में शांति बनी किसान मजदूर परिवारों के सभी सदस्य खुशहाल हो।
लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी दिल्ली स्थित किसान घाट पर मौन धारण कर जमीन पर बैठ गए। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आरएलडी मुखिया ने युवाओं के पक्ष में समर्थन की बात कही है।
बता दें कि आज जयंत चौधरी कार्यकर्ताओं से सभी जिलों में केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ में प्रदर्शन करेंगे तो वही जैन चौधरी ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि सरकार और जनता की भावनाओं का सम्मान करें देश में शांति बनी किसान मजदूर परिवारों के सभी सदस्य खुशहाल हो।
आरएलडी को युवाओं का समर्थन….
आरएलडी मुखिया जन चौधरी ने कहा कि सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है इस बार मुद्दा किसानों को नहीं बल्कि देश के युवाओं को बताया जा रहा है।
किसान घाट पर राज्यसभा सदस्य और हल्दी मुख्य जयंत चौधरी की शादी किससे हुई 8 विधायक भी शामिल हुए।