बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन से पहले रालोद प्रत्याशी भाजपा में शामिल
बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में नामांकन से पहले बड़ा उलटफेर हो गया। नामांकन से चंद घंटे पहले ही रालोद प्रत्याशी ममता जयकिशोर बीजेपी में शामिल हो गईं। इसके बाद रालोद के पास अब कोई प्रत्याशी भी नहीं बचा है। इस घटना से लेकर रालोद नेता सकते में हैं। अब देखना होगा कि बीजेपी बबली और ममता जयकिशोर में से किसको जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाती है।
जिला पंचायत सदस्य चुनाव में बीजेपी के 20 में से चार प्रत्याशी ही जीते थे। बागपत में अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। रालोद से ममता जयकिशोर और सपा से बबली देवी ही इस वर्ग से जीती थीं। बीजेपी के पास अध्यक्ष पद का प्रत्याशी भी नहीं था।
रालोद नेताओं ने जिला पंचायत सदस्य शाहिदा बेगम के घर पर डेरा डाला, लेकिन शनिवार को नामांकन से ठीक पहले रालोद की प्रत्याशी ममता जयकिशोर भी पार्टी को झटका देकर भाजपा में शामिल हो गईं। अब विपक्ष के पास कोई प्रत्याशी भी नहीं बचा है।
कुछ दिन पहले ही सपा की बबली देवी भाजपा में शामिल हो गईं थीं। इसके बाद BJP और विपक्ष के बीच जमकर खींचतान हुई। सदस्यों के उत्पीड़न के खिलाफ बिनौली थाने पर धरना-प्रदर्शन हुआ, एसपी कार्यालय का घेराव भी किया गया।
वैसे आपको बता दे कि अभी रालोद नेताओं ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह तेवतिया ने बताया है कि अभी थोड़ी देर में स्थिति स्पष्ट होगी। तभी इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।