मोटे नेता और अभिनेता वाले बयान पर ट्रोल हुए राजद के विधायक तेज प्रताप, यूजर्स ने कहा – आपके इस्तीफे के क्या हुआ?
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बड़े बेटे और हसनपुर से राजद के विधायक तेज प्रताप यादव ट्विटर पर दिए गए अपने बयान की वजह से मुश्किलों में फंस गए है
वैसे तो उनके बयानों और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए उसमें लिखा कि, एक मोटे वाले नेता जी और एक अभिनेता का जिक्र किया है। तेज प्रताप का इशारा कहां इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ” इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर्स ने पूछा आपके इस्तीफे का क्या हुआ?
ये भी पढ़े :- नवादा में खनन विभाग टीम पर बालू तस्कर ने किया हमला, दो सरकारी वाहन हुए क्षतिग्रस्त
‘किसका दिन खराब चल रहा है’ – तेजप्रताप
बीते बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से तेज प्रताप यादव ने बुधवार को ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि, “आखिर किसका दिन खराब चल रहा है, उस एक्टर का या उस मोटे वाले नेता की? आगे उन्होंने लिखा है कि शायद देश की। ट्वीट के जरिए तेज प्रताप यादव किसकी ओर इशारा कर रहे हैं ये तो साफ नहीं है। लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उनका इशारा केन्द्र सरकार की ओर है।”
ये भी पढ़े : – बड़ी खबर: कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित, प्रियंका गाँधी दिल्ली रवाना
यूजर्स ने किया तेज प्रताप को ट्रोल
तेज प्रताप के ट्वीट के बाद यूजर्स तुरंत रियेक्शन देने लगे। ज्यादातर यूजर्स ने तेज प्रताप यादव को घेरने की कोशिश की। एलबी सिंह नाम के यूजर ने पूछा कि आपके इस्तीफा का क्या हआ सर। तेजस्वी यादव को सारे पावर दे दिया गया। इसके साथ तेज प्रताप के पुराने ट्वीट का स्क्रीन शाट भी लगाया जिसमें तेज प्रताप ने राजद सुप्रीमो से मिलक पार्टी से इस्तीफा देने ऐलान किया था। वहीं दूसरे यूजर विकास शुक्ला ने लिखा है कि नेता और अभिनेता दोनों गुण आप में मौजूद है। वहीं राज आर्यन नाम के यूजर ने लिखा है कि दिन तो सबसे ज्यादा खराब लालू फैमिला का ही खराब चल रहा है।