India Rise Special

विधानसभा चुनाव को लेकर राजद उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, लालू प्रसाद यादव रहे मौजूद

पटना : बिहार(bihar) के पटना में सात सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव(legislative council election) को लेकर राजद के तीनों उम्‍मीदवारों ने आज पर्चा भरा है. नामांकन के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूद रहे. नामांकन के लिए कारी सोहैब(Qari Sohaib), मुन्नी रजक(Munni Rajak) और अशोक पांडेय(Ashok Pandey) विधानसभा पहुंचे। विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर लम्बे समय से राजद(RJD) ने सस्पेंस बरकार रखा था। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एनडीए से कौन होगा विधान परिषद चुनाव का उम्‍मीदवार पर टिकी हुई थी.

ये भी पढ़े :- सांप्रदायिक हिंसा : डोडा जिला में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में जमकर की तोड़फोड़

राजद के तीनों उम्‍मीदवारों ने भरा पर्चा

गौरतलब है की, सोमवार को राजद ने अपने तीनों प्रत्‍याशियों के नामों का खुलासा किया. युवा राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष कारी सोहैब, महिला प्रकोष्‍ठ की महासचिव मुन्‍नी देवी और अशोक कुमार पांडेय को पार्टी ने उम्‍मीदवार बनाया था। इसमें राजद द्वारा मुन्‍नी देवी के नाम कके खुलासे ने सबको चौका दिया।

ये भी पढ़े :- दिल्ली: स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के घर प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी

हालांकि उम्‍मीदवारों के ऐलान के बाद राजद को सहयोगी दलों की नाराजगी झेलनी पड़ी। वामपंथी दलों ने तेवर कड़े किए। कांग्रेस ने भी खूब खरी खोटी सुनाई। हालां‍कि‍, राजद नेतृत्‍व ने इन सबको दरकिनार कर अपने उम्‍मीदवारों का नामांकन करा दिया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: