विस परिसर में नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कराया यज्ञ , जनहित का कार्य करने का लिया संकल्प
उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा की शुरुआत करने से पूर्व विधानसभा परिसर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ का आयोजन करवाया। सोमवार को इस दौरान विधानसभा के कार्मिकों द्वारा यज्ञ में आहूति डालकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए राज्य हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।
दायित्वों का निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील
ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत यज्ञ में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड वासियों के सुख, समृद्धि, खुशहाली की कामना करते हुए विधानसभा के कार्मिकों के हित में कार्य करने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, “वह अपने महत्वपूर्ण पड़ाव का शुभारंभ हमेशा यज्ञ से करती हैं व उस यज्ञ में संकल्प लेकर कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करती हैं।हमें विधानसभा में नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं जो देश के लिए आदर्श विधान सभा के रूप में स्थापित हों। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने पदों पर रहते हुए दायित्वों का निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की है। ”