ऋषिकेश: अचानक कोविड चेक पोस्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री, फर्जी RTPCR रिपोर्ट बनाने का किया खुलासा
उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के औचक निरीक्षण के दौरान ऋषिकेश के ढालवाला कोविड चेक पोस्ट पर फर्जी RTPCR रिपोर्ट बनाने के खेल का खुलासा हुआ। कैबिनेट मंत्री ने एक कर्मचारी को हरियाणा के चार युवकों की फर्जी RTPCR रिपोर्ट बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत मेें लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस RTPCR रिपोर्ट के खेल में कार्यदायी पैथोलॉजी लैब और अन्य कर्मचारियों की भूमिका को टटोल रही है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शुक्रवार को अचानक से ढालवाला के पास कोविड चेक पोस्ट पर देख चेक पोस्ट पर तैनात कार्यदायी पैथोलॉजी लैब के कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए।
कर्मचारियों के हाव भाव को भांप कर कैबिनेट मंत्री ने सख्ती से पूछताछ शुरू की। वहीं एंटीजन जांच रिपार्ट की भी बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान कुछ रिपोर्ट को देखकर कैबिनेट मंत्री को थोड़ा संदेह हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद हरियाणा निवासी चार युवकों ने बताया कि एक कर्मचारी ने उनको एक घंटे में आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाकार दी है।
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र की ढालवाला चौकी से महज 125 मीटर की दूरी पर कोविड चेक पोस्ट पर फर्जी RTPCR रिपोर्ट बनाई जा रही थी। लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने तो अब तक अपने वातानुकूलित कार्यालयों से बाहर निकलकर कोविड चेक पोस्ट के निरीक्षण की जहमत तक नहीं उठाई। फर्जी रिपोर्ट पाकर पहाड़ चढ़ने वाले न जाने कितने पर्यटक संक्रमित रहे होंगे। ऐसे में उनके सपंर्क में आने वाले लोगों को निजी लैब के कर्मचारियों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण मिला होगा।
कैबिनेट मंत्री ने जांच की तो रिपोर्ट फर्जी पाई गई। उन्होंने कहा मामले में संलिप्तता पाए जाने पर कार्यदायी पैथोलॉजी लैब के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना पर मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सदानंद पोखरियाल और ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मचारी को मुनिकीरेती थाने में लेकर चली गई।
मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती भी मौजूद रहे।
ढालवाला चेक पोस्ट पर फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने की शिकायत मिली थी। शुक्रवार को ढालवाला चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। चेक पोस्ट पर फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाई जा रही थी। रिपोर्ट बनाने वाले एक कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। – सुबोध उनियाल, शासकीय प्रवक्ता, कैबिनेट मंत्री