महेंद्र सिंह धोनी के स्टाइल की नकल करते दिखे ऋषभ पंत
भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। ऋषभ पंत को अक्सर मैदान पर धोनी के अंदाज में विकेटकीपिंग और फील्डिंग करते हुए देखा जाता है। पंत ने यूएई और ओमान में चल रहे टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ सोमवार के मैच के दौरान धोनी की याद दिला दी।
यहां नामीबिया की पारी में पंत ने धोनी के अंदाज में फील्डिंग की। ICCC ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषभ पंत की शानदार फील्डिंग का एक वीडियो भी शेयर किया है। ऋषभ पंत की फील्डिंग घटना नामीबिया के बाएं नौवें ओवर में हुई, जहां राहुल चाहर की पहली ही गेंद पर नामीबिया के बल्लेबाज लॉफ्टी ईटन ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेलकर दो रन बनाए।
यहां कोई फील्डर नहीं था इसलिए पंत विकेट के पीछे खड़े होकर गेंद की तरफ दौड़े। उन्होंने यहां गेंद को पकड़ा और सीधे स्टंप्स की तरफ फेंक दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने बिना विकेट देखे ही थ्रो फेंका, यहां रोहित शर्मा गेंद के लिए स्टंप्स के पास खड़े थे।
ऋषभ पंत का ये अंदाज देखकर फैंस कहने लगे कि पंत ने उन्हें धोनी की याद दिला दी।बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर सुपर 12 राउंड में खत्म हुआ। टीम इंडिया ने पिछले मैच में नामीबिया पर जीत के साथ टूर्नामेंट से विजयी वापसी की।