
ऋषभ पंत हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले बिना मास्क आए थे नजर
बिना मास्क लगाए यूरो कप का मुकाबला देखने पहुंचे ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोनावायरस से जुड़े नियमों का पालन नहीं करना भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को महंगा पड़ता नजर आ रहा है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड और जर्मनी के बीच जो यूरो कप लंदन में आयोजित हुआ था उसे देखने के लिए वह खचाखच दर्शकों के बीच बिना मास्क लगाए पहुंचे थे और ऋषभ पंत की यह नादानी उन पर भारी पड़ती नजर आ रही है और वह कोरोनावायरस का शिकार हो चुके हैं।
जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है वह आगामी मैच का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। आपको बता दें कि कोरोनावायरस से जुड़े नियमों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई सचिव ने सभी खिलाड़ियों को ईमेल भेजकर कोरोनावायरस से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए एक बार फिर से दोहराया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
बीते कुछ दिनों पहले के आंकड़े के हिसाब से बताया जा रहा है कि इंग्लैंड में कोरोनावायरस से जुड़े मामलों में लगातार तेजी आ रही है, इसलिए बीसीसीआई लगातार भारतीय खिलाड़ियों को इसके बारे में सूचित करती नजर आ रही है।