India - WorldIndia Rise SpecialTrending

राजा पटेरिया को भारी पड़ी पीएम के खिलाफ बयानबाजी, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पन्‍ना पुलिस ने मंगलवार सुबह हटा पहुंचकर उनके घर से उन्‍हें गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें डिस्ट्रिक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पटेरिया को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया था कि सुबह छह बजे पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया गया। उन्हें पवई अदालत में पेश किया जाएगा। जो पहले उन पर धारा लगी थी, उसमें दो और धाराएं 115 व 117 बढ़ाई गई हैं। किसी अपराध को उकसाने के आरोप में धारा 115 लगाई जाती है।

वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

गौरतलब है कि पन्ना जनपद के पवई में आदिवासियों के बीच कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का ‘प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए तत्पर रहो’ की बात कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में उनके विरुद्ध प्रदर्शन हो रहे हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम ने पन्ना पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पवई में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: