अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन का बदला नजारा , महिलाओं को सौंपी गई कमान
समस्तीपुर। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुछ नया कर दिखाया है। इसके चलते स्टेशन पर नारी शक्ति का राज दिखा। सुरक्षा से लेकर परिचालन, सफाई से लेकर टिकट चेङ्क्षकग, सबकुछ आधी आबादी के कंधे पर रहा। ट्रेन चलाने से लेकर रोकने तक की जवाबदेही महिला कर्मियों के हाथों में रही। रेलवे की इस अनोखी पहल की हर ओर सराहना कर रहा है।
दानापुर से जयनगर तक परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करनेवाले रेलयात्री भी हैरान दिख रहे थे। हों भी क्यों न, ट्रेन में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, टीटीई एवं आरपीएफ की महिला जवान ही दिख रही थीं। समस्तीपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। साथ ही सभी कर्मियों को उपहार भेंट किया गया।