सलमान खान की बॉडी को लेकर खुलासा, कमाल राशिद खान वीडियों के जरिए बताया कैसे दिखाते है नकली ऐब्स ?
केआरके यानी कमाल राशिद खान सलमान खान पर आए दिन निशाना साधते रहते हैं। उन्होंने अब एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे नकली सिक्स पैक ऐब्स एकदम असली जैसे दिखते हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा बल्कि अपने फॉलोअर्स से सवाल किया है कि कौन सा बॉलीवुड ऐक्टर ऐसा करता है?
कॉमेंट सेक्शन में कई लोगों ने सलमान खान का नाम लिखा है साथ ही कुछ ने क्लिप पोस्ट की है जिसमें सलमान की बॉडी वीएफएक्स से बदलती दिख रही है। इससे पहले भी केआरके सलमान खान के खिलाफ इशारों में आपत्तिजनक कॉमेंट्स करते रहे हैं।
कमाल राशिद खान ने सलमान खान पर एक बार फिर से निशाना साधा है। हमेशा की तरह उन्होंने नाम नहीं लिखा लेकिन सबको समझ आ रहा है कि उनका इशारा किस तरफ है। केआरके ने लिखा है, क्या आप बता सकते हैं, बॉलीवुड में कौन सा ऐक्टर ये नकली सिक्स पैक ऐब्स यूज करता है? इस पर कई लोगों ने सलमान खान का नाम लिखा है।
एक यूजर ने लिखा है, सलमान खान के सिक्स पैक्स VFX से एडिट होते हैं। कुछ लोगों ने सलमान के एक वायरल वीडियो की क्लिप भी पोस्ट की है जिसमें उनका पेट निकला दिख रहा है। हालांकि सलमान अपनी बॉडी पर काफी मेहनत करते हैं और अक्सर जिम के फोटोज भी शेयर करते रहते हैं।