कोरोना से बचाव के लिए केंद्र व राज्यों में इन चीजों पर लगाई गई पाबन्दियाँ
कोरोना का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। चौथे दिन लगातार कोरोना संक्रमित आंकड़ों में इजाफा देखा गया। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जबकि बुधवार को देश में कोरोना के 90 हजार 889 नए मामले दर्ज किए गए थे।
ओमिक्रॉन संक्रमण ने बढ़ाई चिंता
कोरोना संक्रमण की इस रफ्तार के लिए Omicron वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। जो ज्यादा संक्रामक तो है, लेकिन गंभीर संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं। सिर्फ 8 दिन पहले ही कोरोना के मामले 1 दिन में 10000 पहुंचे थे। वहीं गुरुवार को ये आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया। हालांकि ओमिक्रॉन से संक्रमित होने पर लोगों में बेहद मामूली लक्षण दिख रहे हैं। और अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी नहीं आ रही है।
यूपी के मेरठ में फूटा कोरोना बम
बाते यूपी की करें तो यहां भी बीते दिन मेरठ शहर में कोरोना बम फूटा। जिले में एक दिन में कोरोना के 303 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में 94, मुजफ्फरनगर में 60, शामली में 29, बागपत में 21 और बिजनौर में 19 नए मामले मिले हैं। इन सभी जिलों में पिछले कई दिनों से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं।
अधिकारी भी हुए कोरोना संक्रमित
पीएल शर्मा जिला अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी लैब के 3 पैरामेडिकल स्टाफ, 14 पुलिसकर्मी और ऊर्जा भवन के 8 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। मंगल पांडे नगर की रहने वाली एक साल बच्ची और शास्त्रीनगर के 86 साल के बुजुर्ग भी पॉजिटिव हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 640 हो गई है। 621 होम आइसोलेशन में हैं और 19 अस्पतालों में भर्ती हैं।