IndiaIndia - World
धर्म संसद मामले : भड़काऊ भाषण पर लगाए रोक – सुप्रीम कोर्ट
धर्म संसद में दी जाने वाली भड़काऊ भाषण के मामले पर आज (मंगलवार) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकार को फटकार लगाई। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि, अब आप ये सुनिश्चित करे की इस तरह की कोई भी हेट स्पीच नहीं दी जाएं।
सरकार को इस तरह की घटना और अस्वीकार्य भाषणों को रोकना चाहिए। बता दें इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को आदेश दिए कि इस मामले में अभी तक जो भी कदम उठाए गए हैं, उसके बारे में हलफनामा दाखिल करें। और उत्तराखंड सरकार 9 मई से पहले हलफनामा दाखिल कर दे।