लल्लू को राहत : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त
मानहानि के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार को
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की मानहानि के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि कोर्ट ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ जारी किए गए वारंट को निरस्त कर दिया है। बता दे कि कोर्ट में सशक्त वारंट निरस्त करते हुए निजी मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को कोर्ट ने लल्लू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया था जिस मामले में अगली सुनवाई 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
जानें क्या है मामला…
बता दें कि 4 नवंबर 2019 को विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खिलाफ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक बयान जारी किया था। जिसको लेकर कई चैनलों और पेपरों में व प्रसारित और प्रकाशित हुआ था। जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने उनके परिवार का संज्ञान लेते हुए अजय कुमार लल्लू पर आईपीसी की धारा 500 के तहत अपराध में विचारण के जरिए संबंध तलब किया था।