
राजस्थान में अनाथ बच्चों के लिए जल्द जारी हो सकता है राहत पैकेज
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के काल में कई बच्चे अनाथ हो गए ऐसे में खबरें सामने आ रही है कि राजस्थान की गहलोत सरकार जल्द उन बच्चों के लिए राहत पैकेज जारी कर सकती है मिली जानकारी की माने तो राजस्थान कैबिनेट की अहम बैठक आज 7:30 बजे सीएमआर में होने वाली है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली प्रस्तावित बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर मंथन होगा। आपको इस बात की जानकारी हो कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण को लेकर रणनीति बनाने को विचार किया जा रहा है मंत्रिपरिषद की बैठक में निराश्रित बच्चों के लिए पैकेट संबंधी रिपोर्ट की जा सकती है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी बैठक
माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना ही छाया रहेगा. सभी मंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक से जुड़ेंगे जो मंत्री जयपुर में है बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री आवास जा सकते है. मंत्रिपरिषद की बैठक में राहत पैकेज देने पर मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में संकेत दिए थे कि कोराना से मृतकों के परिजनों की राजस्थान सरकार मदद करेगी.
यह भी पढ़े : राजस्थान में 7 जून से खुलेंगे स्कूल लेकिन नहीं चलेंगी क्लास
मंत्रियों को दी गई बैठक की सूचना
बता दें की कैबिनेट सचिवालय की तरफ से मंत्रियों को मंत्री परिषद की बैठक के लिए सूचना भेज दी गई है उल्लेखनीय है कि हाल ही में पिछली मंत्री परिषद की बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राहत पैकेज देने पर मंथन किया गया था अब ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में मृतकों के आश्रितों को राहत पैकेज देने पर नीतिगत निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि अधिक जानकारी बैठक के बाद ही सामने आएंगी।