प्रादेशिक फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी फरवरी के पहले सप्ताह में
मौसमी फूलों एवं गमलों में पुष्पों को तैयार करने के लिए काफी अनुकूल मौसम
लखनऊः उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉ0 आर0के0 तोमर ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रादेशिक फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2022 का आयोजन 04, 05 एवं 06 फरवरी, 2022 को राजभवन प्रांगण में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में लखनऊ शहर में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान, गृह वाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षा संस्थाओं, पार्क, प्राचीन/ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों तथा नियम एवं दिशा-निर्देश में उल्लिखित विभिन्न वर्गों में फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग लेते हैं।
डॉ0 तोमर ने बताया कि वर्तमान समय में मौसमी फूलों एवं गमलों में पुष्पों को तैयार करने के लिए काफी अनुकूल मौसम है। प्रादेशिक फल, शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2022 में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि आयोजन की तिथि को दृष्टिगत रखते हुए अपनी तैयारी अभी से प्रारम्भ कर दें। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर प्रदर्शनी को सफल बनाएं।