India Rise Special
REET पेपर लीक मामला : सरकार के विरोध में उतरे BJP कार्यकर्ता, विधानसभा घेराव का किया ऐलान
राजस्थान में कई दिनों से रीट परीक्षा पेपर लीक होने के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। बीजेपी इस मामल में सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर लगातार राज्य के सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा का यह आंदोलन सड़क से होता हुआ अब विधानसभा के गलियारों तक पहुंच गया है। प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के बाद अब भाजपा विधायकों ने15 फरवरी को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है।
15 फरवरी को विधानसभा का घेराव
बता दें कि राजस्थान में रीट पेपर लीक मामला अब बढ़ गया है। बीजेपी विधायकों ने इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में विधायकों ऐलान किया है कि 15 फरवरी को प्रदेशभर में विधानसभा का घेराव करने राजधानी जयपुर कूच करेंगे।