
क्या टल जाएगी REET 2021 की परीक्षाएं?
REET 2021 examinations : Coronavirus संक्रमण के चलते देश में शिक्षा पर भी उतना ही असर देखने को मिला है जितना की अन्य चीजों पर, दूसरी लहर मामले तेजी से बढ़े जिसके चलते कई परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी वहीं कुछ को डालने की नौबत आ गई वहीं अब राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली रीट 2021 की परीक्षाएं भी रद्द होने के आसार में है दरअसल 20 जून को होने वाले रीट परीक्षा को हटाने के आसार लग रहे हैं इससे पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को होने वाली थी लेकिन सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग की सलाह और ईडब्ल्यूएस के अभ्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया था।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: ब्लैक फंगस से महिला ने खोई आंखों की रोशनी, 30 से अधिक नए मरीज आए सामने

ऐसे में अब 20 जून को रीट की परीक्षा होने की संभावना थी लेकिन अब इसको भी रद्द होने के आसार लग रहे हैं क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 अप्रैल को प्रास्ताविक रीट परीक्षा को स्थगित करते हुए कहा था कि इस परीक्षा के आवेदन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मौका देना है और इसके लिए आवेदन जल्द शुरू होंगे लेकिन अभी तक ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है वहीं रीट परीक्षा के लिए करीब 1 महीने का वक्त बचा है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: ब्लैक फंगस से महिला ने खोई आंखों की रोशनी, 30 से अधिक नए मरीज आए सामने
ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुरू होने पर कम से कम 20 दिन आवेदन प्रक्रिया चलती है। एक-दो हफ्ते आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया चलती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने और परीक्षा के करीब 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं।