
सब इंस्पेक्टर,आर्म्ड एसआई व इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
पुलिस विभाग में नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है। बता दें गुजरात पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई), आर्म्ड एसआई (एएसआई) और इंटेलिजेंस ऑफिसर के कुल 1382 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन जारी हैं। 16 मार्च, 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी गुजरात पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in विजिट कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं वो आगे की जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
पदों का विवरण-
असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर (पुरुष) 659
असिस्टेंट इंटेलिजेंस ऑफिसर (महिला) 324
अनारक्षित कांस्टेबल पीएसआई (पुरुष) 202
अनारक्षित कांस्टेबल पीएसआई (महिला) 98
आर्म्ड एसआई (पुरुष) 72
इंटेलिजेंस ऑफिसर (पुरुष) 18
इंटेलिजेंस ऑफिसर (महिला) 09
कुल 1382

महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 16 मार्च, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च, 2021
अन्य जानकारियां
आयु सीमा – अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा और मेन परीक्षा के आधार किया जाएगा।