
देश में बढ़ा रिकवरी रेट, यूपी में नियंत्रण में है कोरोना संक्रमण का खतरा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 10 मामले महाराजगंज से आए हैं। पूरे प्रदेश में 490 केस आए हैं और पूरे देश में 2,48,631 लोगों की टेस्टिंग हुई है। यूपी में पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी है और रिकवरी रेट 98.6 फ़ीसदी है।
लखनऊ : कोरोना के इतने लंबे समय से सरकार की सतर्कता और वैक्सीनेशन के चलते कोरोना केसेस के रिकवरी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके चलते सरकार के द्वारा जनता को इस प्रकार की छूट दी गई है। जिससे कि लोगों की रोजमर्रा की गाड़ी फिर से जिंदगी नामक पटरी पर लौट आई है पर सरकार की नजर अभी भी बनी हुई है।
सरकार तीसरे लहर के खौफ के चलते सतर्क है और जनता से अभी भी किसी प्रकार की लापरवाही न करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रही है। आपको बता दें कि पिछले 20 घंटों में करोनावायरस से संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 10 मामले महाराजगंज से आए हैं। पूरे प्रदेश में 490 केस आए हैं और पूरे देश में 2,48,631 लोगों की टेस्टिंग हुई है। जिनमें 54 जिलों में एक भी केस नहीं आया है। साथ ही आपको बता दे की यूपी में पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी है और रिकवरी रेट 98.6 फ़ीसदी है।
साथ ही इस करोना के चलते प्रदेश भर में वैक्सीनेशन का कार्य भी जोरों पर है। जिसके चलते देश में आधे से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है और कईयों को तो दोनों डोज़ लग चुकी हैं। यूपी में 5 करोड़ 55 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का डोज लग चुका है। जिनमें चार करोड़ 4,68,24000 से अधिक को पहली और 8700000 से अधिक को दोनों डोज़ लग चुकी है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी शुरू करेगी किसान संवाद, अखिलेश ने कहा, ‘किसान भगवा पार्टी को नहीं देंगे वोट’