चारधाम यात्रा में टूटा दो सालों का रिकॉर्ड, 19 दिन में पहुंचे 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
उत्तराखंड : चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) पर जाने वाले यात्रियों की संख्या 19 दिन में 8 लाख पहुंच गई हैं। दो साल बाद रिकार्ड संख्या में चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड(Uttarakhand) पहुंचे हैं। केदारनाथ के दर्शन करने के लिए तीर्थ यात्रियोँ को खासकर युवा यात्रियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है।
चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ के सामने संसाधन कम पड़ रहे हैं। भीड़ इतनी हो रही है कि, हरिद्वार और ऋषिकेश में तीथयात्रियों को बसों का इंतजार करने में चार-वार दिन लग रहे है। तीर्थयात्रियों का दल कई दिनों तक हरिद्वार और ऋषिकेश की धर्मशालाओं में रहकर बसों का इंतजार कर रहा है। यात्रियों की भीड़ में दूसरे राज्यों से कई दल ऐसे आ रहे है। जिन्होंने चारधम की यात्रा की बुकिग की थी। लेकिन जब ऋषिकेश हरिद्वार पहुंचे तो उन्हें बस नहीं मिली। बस दो धाम के लिए मिली। उन्होंने दो धाम के दर्शन किए और आपस अपने राज्यों में चले गए।
ये भी पढ़े :- भूकम्प के झटके से हिली जम्मू – कश्मीर की धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 3.4 तीव्रता
कई यात्री संसाधन न मिलने पर एक धाम की यात्रा कर चलते बने। भले यात्रा के काम में होटल कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरीं, थर्मशाला सभचालकों, ऑटो विक्रम चालकों को इस समय अच्छा काम मिल रहा हो, लेकिन उम्मीद से ज्यादा यात्रियों के आने से अव्यवस्थाएं भी हो रही हैं। यात्रा प्रशासन ऋषिकेश के व्यैक्तिक अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री में 9299
तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, सामने आए संक्रमण के इतने मामले
चार मई को 13945, पंच मई को 14O06, छह मई को गंगोत्री, यमनौत्री और केदारनाथ, डT2, सात मई को ड700, आठ मई को चारथाम में
58471, नौ मई को 47247, 10 मई को 49353, 1 मई को 45678, 12 मई को 5346০, 13 मई को 50516, 14 मई को 53043, 15 मई को
56491, 16 मई को 52325, Y मई को 47677 18 मई को 49448, 19 मई को उ6788, 20 मई को 46413, 21 मई को 46960 तीर्थयात्री कुल 799,932 तीर्थयात्री धामों में दर्शन कर चुके हैं।