राजस्थान में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड, 18298 नए मामले सामने
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण ने एक नया रिकॉर्ड ( record in Rajasthan ) बना दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में 18289 नए मामले दर्ज किए गए वही 159 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। वहीं अगर केवल जयपुर की बात करें तो जिले में 4456 नए मामले सामने आए है।
यह भी पढ़े : क्या युवाओं का राजनीति में योगदान सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रहेगा ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मई महीने में जयपुर के अंदर शुरुआत दिनों में ही कोरोना के दूसरी लहर ने कहर बरसाना शुरू कर दिया था ( record in Rajasthan ) जयपुर जिले में एक ही दिन में 4456 मरीज सामने आए हैं 1 दिन में अभी तक यह सबसे ज्यादा मामले हैं जिले में कुल 34 मौतें हो चुकी।
यह भी पढ़े : क्या युवाओं का राजनीति में योगदान सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रहेगा ?
किधर हुई कितनी मौतें
जयपुर 4456
जोधपुर 2212
उदयपुर 1212
अलवर 823
पाली 712
चित्तोडग़ढ़ 655
कोटा 601
सीकर 555
गंगानगर 532
बीकानेर 504
भीलवाड़ा 503
हनुमानगढ़ 445
झुंझुनूं 443
अजमेर 435
झालावाड़ 413
बारां 321
चूरू 305
दौसा 302
बाड़मेर 302
बांसवाड़ा 256
जालोर 233
सिरोही 214
धोलपुर 212
डूंगरपुर 212
जैसलमेर 201
प्रतापगढ़ 198
राजसमंद 192
करौली 178
नागौर 157
सवाईमाधोपुर 155
बूंदी 121
भरतपुर 106
टोंक 132