
भारत की मदद से नेपाल के भूकम्प में क्षतिग्रस्त मकानों का हुआ पुनर्निर्माण
दिल्ली। भारत द्वारा की गई मदद से नेपाल में भूकम्प से क्षतिग्रस्त हुए 50 हजार मकानों का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। साल 2015 में आए नेपाल के भूकम्प में ये सभी मकान क्षतिग्रस्त हुए थे। दूतावास की तरफ से जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, भारतीय दूतावास ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण (एनआरए), संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और परियोजना सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओपीएस) के सहयोग से गोरखा और नुवाकोट जिलों में मकानों का पुनर्निर्माण का कामपूर्ण हुआ है।
भारतीय दूतावास के उप प्रमुख नामाग्या सी खंपा ने इसपर बोलते हुए कहा है कि, ” भारत सरकार द्वारा प्रतिबद्ध 50 हजार निजी घरों का पुनर्निर्माण को नेपाल सरकार द्वारा अपनाए गए पुनर्निर्माण दृष्टिकोण के साथ पूरा किया गया है।” गौरतलब है कि साल 2015 अप्रैल में नेपाल में आए भयंकर भूकंप ने हिमालयी राष्ट्र को बहुत ज्यादा प्रभावित किया था। इस भूकम्प में 9,000 से अधिक लोगों मारे गए, वही आठ लाख से अधिक घर व स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए थे।