
RBI ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन !
RBI Recruitment 2021: भारतीय रिजर्व बैंक ने नागपुर के अलग-अलग औषधालयों के लिए बैंक मेडिकल कंसल्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 3 अगस्त 2021 तक या उससे पहले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कंसल्टेंट के 4 पद भरे जाने हैं।
कंसल्टेंट की यह नौकरी पार्ट टाइम के लिए होगी। आवेदक के पास आवेदन के लिए क्वालिफिकेशन एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का काम का अनुभव भी होना आवश्यक है।
बैंक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बैंक मेडिकल कंसल्टेंट के रूप में नियुक्ति पत्र देने से पहले मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस से कराया जायेगा। सैलरी 1000 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से मिलेगी क्योंकि यह नौकरी पार्ट टाइम होगी।
8 अगस्त 2021 तक उम्मीदवार क्षेत्रीय निदेशक के मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, आरबीआई, मुख्य कार्यालय भवन, डॉ राघवेंद्र राव रोड, सिविल लाइंस, पी.बी.नं.15, नागपुर-440001 के एड्रेस पर अपना आवेदन भेजना पड़ेगा हैं।