डिजिटल पेमेंट को लेकर आरबीआई लाया है बड़ी खबर
फोन चाहे कोई भी हो तलब लोगों को नया खरीदने की ही रहती है तो इसलिए अब एक ऐसी चीज आ रही है जिसके डिजिटल पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। क्योंकि ये सुविधा देश के करोड़ों फीचर फोन यूजर्स के लिए जल्द उपलब्ध कराई जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक, यूपीआई आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट को आरबीआई ने फीचर फोन्स के लिए लॉन्च कर दिया है। इस सुविधा का लाभ उठाकर फीचर फोन यूजर्स आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। पिछले साल दिसंबर में ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने फीचर फोन्स के लिए डिजिटल भुगतान सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा कर दी थी। बेहद लोकप्रिय भुगतान प्रणालीयों में से एक है यूपीआई डिजिटल पेमेंट की सुविधा।
बता दें, देश में फीचर फोन का उपयोग करने वाले 40 करोड़ लोग हैं जो अभी तक यूपीआई पेमेंट नहीं करते है और न इसके बारे में ज्यादा जानते हैं। और इनमें से ज्यादातर लोग वो हैं जो ग्रामीण इलाकों के निवासी हैं। ग्रामीण इलाकों के लोग ज्यादातर लोगों को केवल कॉलिंग व मैसेजिंग सुविधा की सुविधा चाहिए होती है जिसके लिए वो सस्ते फीचर फोन का उपयोग करते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक फीचर फोन्स के लिए यूपीआई आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट ऐसे ही लोगों के लिए लेकर आया है जो आसानी से इसका लाभ उठा सके।