अपने आप को ‘राजपूत बॉय’ बताने पर ट्विटर पर ट्रोल हुए रविंद्र जडेजा
भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के एक ट्वीट के बाद अचानक वह ट्रोल होते नजर आ रहे हैं।
भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना के बाद अब रविंद्र जडेजा टि्वटर पर ट्रोल होते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सुरेश रैना ने ट्विटर पर ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ करके एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
यह मामला अभी रुका ही नहीं कि भारत के एक और खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ‘राजपूत बॉय’ बनकर लोगों के निशाने पर आ गए। इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर समय बिता रहे रविंद्र जडेजा( ravindra jadeja) ने अपने टि्वटर हैंडल से लिखा कि राजपूत बॉय फॉरएवर! जय हिंद इसके बाद तो जैसे लोगों ने उन्हें नसीहत देनी शुरू कर दी।
ऐसा लगता है जैसे रविंद्र जडेजा का यह ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया, तभी तो लोग उन्हे जातिवाद को बढ़ावा नहीं देने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि आप लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है और आपसे इस तरह की बातें ना ही तो उम्मीद की जा सकती है और ना ही अच्छी लगती हैं।पहले ही हमारा देश जातिवाद के चक्कर में बर्बाद हो रहा है इसे और बढ़ावा ना दें।
यह सारा मामला सुरेश रैना के एक ट्वीट से शुरू हुआ, जहां सुरेश रैना के खुद को ब्राह्मण बताने पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बट गया। एक तरफ कुछ लोग ऐसे थे जिन्हें यह ट्वीट पसंद नहीं आया और दूसरे लोग ऐसे रहे जिन्होंने रैना का जोरदार समर्थन किया और ट्विटर पर ब्राह्मण ट्रेंड करने लगा।