
रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए रवि शास्त्री, आइसोलेशन में रखे गए
क्रिकेट : बीसीसीआई ने रविवार को बताया कि भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव आये है। जिसके बाद से लिए टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण सहित उनके तीन करीबी संपर्कों को आइसोलेशन में रखा गया है ।
शास्त्री लेटरल फ्लो टेस्ट (रैपिड एंटीजन टेस्ट) में सकारात्मक पाए गए। अब उनके आरटी-पीसीआर परीक्षण के परिणाम का इंतज़ार है। वह रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहेंगे।
इससे इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है। खेलने वाले अन्य सभी सदस्यों ने शनिवार शाम और रविवार सुबह आयोजित दोनों टेस्ट में नेगेटिव पाए गए।
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के साथ साथ हेड फिजियोथेरेपिस्ट को भी आइसोलेशन में रखा गया है।
“BCCI की मेडिकल टीम द्वारा रवि शास्त्री, बोलिंग कोच – अरुण, फील्डिंग कोच – श्री आर श्रीधर, और फिजियोथेरेपिस्ट – श्री नितिन पटेल, को एहतियात के तौर आइसोलेट कर दिया है। “जय शाह ने बताया
टीम मंगलवार को मैनचेस्टर की यात्रा करने के लिए तैयार है। यदि ये चारों आरटी-पीसीआर में पॉजिटिव आते हैं, तो उन्हें 10-दिवसीय आइसोलेशन के बाद दो नकारात्मक आरटी-पीसीआर परिणामों से गुजरना होगा।
ये भी पढ़े :- टोक्यो पैरालम्पिक : कृष्णा नागर ने जीता स्वर्ण , नोयडा के जिलाधिकारी के नाम रजत पदक