रवि शास्त्री बने कोच ऑफ द ईयर,तो वहीं विराट कोहली की सेना बनी बेस्ट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर संभालने वाले कोच रवि शास्त्री को कोच ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। उन्हें इस साल का सबसे सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया है।
आरपी- संजीव गोयंका ग्रुप द्वारा जो इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड की शुरुआत की गई है उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवी शास्त्री(ravi shastri) को कोच ऑफ द ईयर से नवाजा गया है। उनके निगरानी में भारतीय टीम के काफी अच्छे प्रदर्शन की सराहना भी की गई और रवि शास्त्री को सबसे सर्वश्रेष्ठ कोच बताया गया। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम भी इस साल की बेस्ट टीम बनी। पिछले साल कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह अवार्ड कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।
2019 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा को स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर से नवाजा गया। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पांच शतक और एक अर्धशतक लगाकर 648 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल को भी स्पिरिट ऑफ सपोर्ट का सम्मान दिया गया।
वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शेफाली वर्मा जिसे लोग लेडी सहवाग भी कहते हैं, उन्हें वूमेन बैक थ्रू परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। 17 साल की उम्र में ही शेफाली वर्मा ने तीनों फॉर्मेट का मैच खेला है और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।
वहीं बैडमिंटन चैंपियन रह चुकी पीवी सिंधु को इंडिविजुअल स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलेला गोपीचंद, योगेश्वर दत्त, महेश भूपति ,अंजलि भागवत को इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर की ज्यूरी में शामिल किया गया।