रवि किशन और जितिन प्रसाद ने गोरखपुर रामगढ़ झील में बोटिंग सुविधा का किया उद्घाटन
रामगढ़ झील में जल क्रीड़ा गतिविधियां बढ़ रही हैं। कयाकिंग आधिकारिक तौर पर आज सुबह शुरू हुई। अब पर्यटक कयाकिंग का मजा ले सकेंगे। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और सांसद रविकिशन शुक्ला की मौजूदगी में आज कयाकिंग का उद्घाटन किया गया।
कयाक एक प्रकार की नाव जिसमें एक या दो लोग बैठ कर उसे तेज गति से चला सकते हैं। लगभग 30 हजार रुपये की कश्ती पर दो व्यक्ति एक साथ बैठ सकते हैं। इसके साथ ही सुरक्षा से जुड़े उपकरण भी होंगे, जिन्हें खुद से ऑपरेट किया जा सकेगा। रिहर्सल में छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती हैं। बोटिंग के लिए हो रही भीड़ को देखते हुए जीडीए लगातार नावों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने पांच कश्ती का ऑर्डर दिया है।
डबल डेकर बोट से लेकर स्पीड बोट तक की लाइन है। इन मोटर चालित नावों पर लोग खूब लुत्फ उठाते हैं। जीडीए के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि पहली बार रामगढ़ झील में कयाकिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीजी अखिल कुमार, राष्ट्रीय तैराक संतोष श्रीवास्तव, कृष्णचंद पाठक आदि उपस्थित थे।