![हेमंत सोरेन](/wp-content/uploads/2022/05/हेमंत-सोरेन.webp)
हेमंत सोरेन के करीबी रवि केजरीवाल ने खोले कई राज…
झारखंड मुक्ति मोर्चा से निकाले गए पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल रविवार दोपहर 1.30 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। ईडी की टीम ने उनसे शाम साढ़े पांच बजे तक पूछताछ की। रवि केजरीवाल कभी झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और पार्टी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के करीबी थे और पार्टी के पूरे फंड का प्रबंधन करते थे।
ईडी के अधिकारी कथित तौर पर झामुमो को मिले एक-एक पैसे का जायजा ले रहे हैं. ईडी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झामुमो सुप्रीमो के परिवार का क्या कारोबार है।
Also read – विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दूसरी खुराक और बूस्टर खुराक के बीच का अंतर 90 दिनों से कम
खनिज पट्टे, जमीन, मकान के अलावा कितनी है चल-अचल संपत्ति? झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोषाध्यक्ष के पद पर कब तक रहे? अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अमित अग्रवाल को झामुमो में पहचान दिलाई। ये वही अमित अग्रवाल हैं, जिनका कंस्ट्रक्शन और सब्जी घी का कारोबार है और जिनके स्टेशन पर सितंबर 2020 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी।