
राष्ट्रीय जनता दल ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने का उड़ाया मज़ाक
एक और नवजोत सिंह सिद्धू जो पार्टी को और नष्ट कर देगा- राजद नेता शिवानंद तिवारी
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने का उड़ाया मज़ाक। राजद ने कहा कि कन्हैया बिल्कुल नवजोत सिद्धू की तरह हैं जो देश की सबसे पुरानी पार्टी को बर्बाद कर देंगे।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/cbi-gets-concrete-evidence-next-week-to-appear-in-high-court/
बता दें कांग्रेस को डूबता जहाज़ करार देकर मज़ाक उड़ाते हुए वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कन्हैया के पार्टी में आने से किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा। कन्हैया के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस एक बड़ा जहाज़ है जिसे बचाने की जरूरत है, तिवारी ने कहा कि वह एक और नवजोत सिंह सिद्धू की तरह है जो पार्टी को और नष्ट कर देगा।
राजद सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस बात से नाखुश है कि तेजस्वी यादव से सलाह किए बिना कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल किया गया।