
सोशल मीडिया पर रैपर बादशाह ने किया बड़ा खुलासा, बताया – ”मेरी कुंडली में लिखा है पत्नी से प्यार मिलेगा”
सोशल मीडिया(social media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो है रैपर बादशाह और रितेश देशमुख का है। हाल ही में रितेश और बादशाह एक साथ शूट पर नजर आए। जहां बादशाह हमेशा की तरह कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं रितेश प्रोफेशनल सूट में दिखाई दे रहे हैं। इतने में बादशाह रितेश से ऐसी बात कह देते हैं जिसे सुन वह भी हैरान रह जाते हैं।
ये भी पढ़े :- सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर दिलजीत दोसांझ और सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर साझा की इमोशनल पोस्ट, देखे तस्वीरें
दरअसल हाल ही में बादशाह रितेश से कहते नजर हैं कि उनकी कुंडली में लिखा है की पत्नी से बेहद प्यार मिलेगा, लेकिन किसकी पत्नी से मिलेगा ये नहीं लिखा है। जिसके बाद से रितेश हैरान रह जाते हैं और वे बादशाह को घूरने लगते हैं और बादशाह भी मुस्कुराकर निकल जाते हैं। फैन्स को दोनों का ये फनी वीडियो खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में सभी उनके स्टाइल और अंदाज की सराहना कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या भइया कुछ ही तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा ये नया था।