बिहार के बेगूसराय में शादी शामिल होने पहुंची मासूम बच्ची के साथ रेप, आरोपी फरार
बिहार के बेगूसराय में एक सात साल की मासूम बच्ची से का मामला सामने आया है। दरअसल, बेगूसराय में शादी समारोह से 18 साल के आरोपी ने बच्ची को अगवा कर विवाह स्थल से कुछ दूर ले जाकर हैवानियत की घटना को अंजाम दिया है। यहीं नहीं बच्ची के साथ रेप करने के बाद आरोपी ने उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की।
इस दौरान बच्ची बेहोश हो गई और आरोपी ने उसे मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब बच्ची को होश आया तो वो किसी तरह घर पहुंची। बच्ची का हाल देख परिजन सन्न रह गए। वह खून से लथपथ थी। शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे। इसके बाद बच्ची को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोग
आज (मंगलवार) को सुबह यह खबर इलाके में फैली तो अस्पताल और बच्ची के घर के पास लोगों की भीड़ लग गई। लोग बच्ची के साथ दरिंदगी की बात सुनकर आक्रोशित हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं।