रंजन कुमार ने किया जनपद स्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन
लखनऊ के द्वारा विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं के लिए 27 कम्पनियों द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,
लखनऊ: कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लखनऊ के द्वारा विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं के लिए 27 कम्पनियों द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में हुआ। जिसका उद्घाटन रंजन कुमार, मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेलों के आयोजन के विशेष निर्देश दिये गये है जिसके तहत मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया तथा मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक एस0 सी0 तिवारी, नोडल प्रधानाचार्य आर0 एन0 त्रिपाठी एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी एम0 ए0 खान की सुव्यवस्थित रोजगार मेला आयोजित करने के लिए प्रशंसा की।
मानपाल सिंह, अपर निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ0प्र0,शिव राम कृष्णा प्रधानाचार्य,ओ0 पी0 सिंह प्रधानाचार्य,एस0 पी0 सिंह प्रधानाचार्य एवं सतनाम सिंह प्रधानाचार्य ने सफलतापूर्वक रोजगार मेला आयोजन के लिए संयुक्त निदेशक, नोडल प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी को धन्यवाद दिया। एस0 सी0 तिवारी संयुक्त निदेशक, प्रशि0/शिक्षु, लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानाचार्य आर0 एन0 त्रिपाठी एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी एम0 ए0 खाँ द्वारा रोजगार मेले में बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा ये भी कहा की जो बच्चे इस रोजगार में चयन से वंचित रह जा रहे हो वो निराश ना हो।आर0 एन0 त्रिपाठी, प्रधानाचार्य ने मण्डलायुक्त का परिसर में आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अपने उद्बोधन में विशेष रूप से आई0ए0एस0 हरिकेश चौरसिया के सानिध्य में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना को सफल बनाने के लिए निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ये भी कहा कि हरिकेश चौरसिया जैसे अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
एम0 ए0 खाँ प्लेसमेन्ट प्रभारी जनपद लखनऊ ने बताया कि कुल 3458 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे तथा 2350 ऑफलाइन बिना आवेदन किये प्रतिभाग किये। इस प्रकार कुल 5808 अभ्यर्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से कम्पनी द्वारा 3429 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा किया तथा मेले में सहयोग करने वाले जनपद के समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।